संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पुष्पांजलि साहू के द्वारा तिरंगा झंडा फहराकर किया गया। विद्यालय में स्थापित एन.सी.सी.101वीं वाहिनी के कैडेटों की अगुवाई में विद्यार्थियों ने आकर्षक व अनुशासित मार्चपास्ट परेड का प्रदर्शन किया, जिसकी सलामी विद्यालय की प्राचार्या ने ली। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक संगीताचार्य डॉ.गौरव मिश्र, मंजू पांडेय और शुभांगी उपाध्याय द्वारा सुनियोजित देशभक्ति के पुट से सराबोर नृत्य गीत-संगीत प्रस्तुतियों से पूरा विद्यालय परिसर देशप्रेम में सराबोर हो उठा। प्रजातांत्रिक देश की संवैधानिक व्यवस्था के महत्त्व के बारे में विस्तृत विवरण विद्यालय के छात्राद्वय निधि गुप्ता एवं रचना मिश्रा ने क्रमशः हिंदी व अंग्रेजी उद्बोधन के रूप में प्रस्तुत किया । इस क्रम में अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्यालय की प्राचार्या ने सभी शिक्षण,शिक्षणेतर कर्मचारियों, अभिभावकों,बच्चों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाइयाँ देते हुए उन्हें अपने देश के लिए निर्मित विशालतम संविधान का सम्मान करते हुए तथा अनुशासित जीवनचर्या में जीवन व्यतीत करते हुए अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रति संकल्पित होने को कहा। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन विद्यालय के शिक्षक शिशिर श्रीवास्तव ने किया।