विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में रामपुर माझां थाना क्षेत्र में भीषण कोहरे में चोरों का कोहराम शुरू हो गया है। रामपुर मांझा थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रूपए कीमत के जेवर सहित कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया। थाने से 100 मीटर की दूरी पर स्थित रामपुर गांव निवासी अचितानन्द पाण्डेय के घर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे। घर के लोग बाहर गए हुए थे।लेकिन सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। घुसने के बाद चोरों ने सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया। इसके बाद आराम से कमरों में रखी आलमारियों को तोड़कर उन्हें खंगाला। इसके बाद लाखों रूपए कीमत के जेवर सहित कीमती कपड़े आदि चोरी कर फरार हो गए। ये घटना24/01/2024के रात में 11 बजे से पूर्व ही हो गई थी। रात करीब 11 बजे जब लोगों ने घर का दरवाजा खुला व ताला टूटा देखा तो परिजनों को सूचित किया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पीड़ित ने बताया कि पूर्व में भी दो बार चोरी हो चुकी है। आज तीसरी बार चोरी होने के बाद परिजनों में डर का माहौल है। भाजपा नेता धीरेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि घटना की जानकारी रामपुर मांझा पुलिस को दे दी गई है। वहीं सीसीटीवी कैमरा तोड़कर चोरी करने के बाद लोगों में इस बात की चर्चा है कि जब चोर कैमरा भी नहीं छोड़ रहे तो कैसे घटनाओं का पता चले।आज सुबह 9बजे लगभग जिले से पुलिस विभाग के मोबाइल फोरेसिक बैन उत्तर प्रदेश पुलिस गाजीपुर जांच की।