विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में 26जनवरी अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार गाजीपुर शक्तिपीठ (गोडा देहाती )के मीडिया प्रतिनिधि प्रीतम कुमार चौरसिया बताया गायत्री परिवार/प्रज्ञा परिवार/युग निर्माण परिवार:- युग निर्माण योजना को सफल एवं विश्वव्यापी बनाने के लिए पारिवारिक अनुशासन में गठित सृजनशील संगठन, जिसे गायत्री उपासना के आधार पर गायत्री परिवार, व्यक्तित्व परिष्कार के लिए आवश्यक दूरदर्शी विवेकशीलता के आधार पर प्रज्ञा परिवार एवं मानव मात्र के समग्र नव निर्माण के लिए प्रतिबद्धता के आधार पर युग निर्माण परिवार कहा जाता है।
उन्होंने लक्ष्य एवं उद्देश्य को बताया ।मनुष्य में देवत्व का उदय, धरती पर स्वर्ग का अवतरण। व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण। – स्वस्थ शरीर, स्वच्छ मन, सभ्य समाज। आत्मवत् सर्वभूतेषु, वसुधैव कुटुंबकम्। इक्कीसवीं सदी-उज्ज्वल भविष्य, हम सुधरेंगे-युग सुधरेगा। हम बदलेंगे-युग बदलेगा। वन्दे-वेद मातरम्। तन्मन्य पाण्डेय, रिशु कुशवाहा, शुभम कुमार, सामूहिक रुप से झंडोत्तोलन किया ।इस कार्यक्रम में वेदांश इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी । तन्मय पाण्डेय जी ने बताया कि किसी भी राष्ट्र की सच्ची सम्पत्ति उसका स्वस्थ-स्वच्छ मन वाला नागरिक होता है। राष्ट्रीय चरित्र इन्हीं कोटि-कोटि नागरिकों के चरित्र से मिलकर बनता है। हमारा देश प्राचीन काल से ही ऋषियों, मुनियों, गुरुओं, महामानवों की भूमि रहा है। देश का अतीत इन्हीं महामानवों के त्याग, पुरुषार्थ से दुनिया में जगदगुरु और सोने की चिडिय़ा कहलाया था। आज समाज में व्यसन बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। कोमल बच्चों में भी यह कुटेव लगती चली जा रही है। समाज में इससे अपराध प्रवृत्तियाँ बढ़ी हैं। शराब एवं नशीली ड्रग्स का प्रचलन पूरे देश के युवा वर्ग में बड़ी तेजी से बढ़ा है। नकारात्मकता, निराशा, अवसाद को दूर करने के लिए आज का युवा इन्हीं को अपनाता है। यह धीमा जहर सामाजिक स्वास्थ्य के लिए बड़ा घातक है। शरीर खोखले एवं जनशक्ति छूंछ होती जा रही है।सभी को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस मनाया गया