संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहदेव कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के दृष्टिगत ई0वी0 एम0 तथा वी0वी0 पैट से सम्बन्धित जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु मोबाइल वैन दिनांक 25 जनवरी, 2024 को जन जागरूकता हेतु रवाना की जायेगी, प्रत्येक मोबाइल वैन पर एक प्रशिक्षित कर्मी की ड्यूटी लगायी जायेगी, जो प्रतिदिन प्रातः 08.00 बजे से निर्धारित मतदान केन्द्रों पर भ्रमण कराकर सूर्यास्त से पूर्व अपने गन्तव्य स्थान पर वापस आयेगा, प्रत्येक ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट पर पीले रंग का स्टीकर इस प्रकार से लगाया जायेगा कि किसी के द्वारा उसकी वीडियोग्राफी करने पर स्पष्ट रूप से दिखायी दें कि यह मतदाता जागरूकता/प्रशिक्षण की ई0वी0 एम0/वी0वी0 पैट है, मोबाइल वैन के साथ आयोग द्वारा निर्धारित वीडियो/आडियो भी संचालित किये जाएंगे, दिनांक 25 जनवरी,2024 को ओबरा विधान सभा के प्राथमिक विद्यालय महुआंव कला, प्राथमिक विद्यालय चिरहुली क0नं0-1 व 2, प्राथमिक विद्यालय-वेलकप, भभाईच क0नं0-1 व 2, प्रा0वि0 करमडाड़ क0नं0-1, उच्च प्रा0वि0 गुरदह, प्रा0वि0 अलउर, प्रा0वि0 मारकुण्डी हनुमान मंदिर के पास कक्ष सं0-1 , अतिरिक्त क0नं0-2 तथा 3, जय ज्योति इ0का0 घुरमा क0नं0-4,5,6 व 1, प्रा0वि0 अवई में जायेगी। इसी प्रकार से विधान सभा राबर्ट्सगंज के आदर्श इं0का0 राबर्ट्सगंज क0नं0-1,2,3,4, 5,6 प्रा0वि0 मल्टी स्टोरी कांशीराम आवास क0नं0-1,2 व 3 में, उ0प्रा0वि0 जोगियाबीर कं0नं0-1 व 2 में, इसी प्रकार से विधान सभा घोराव के क0वि0 ढोलो, क0वि0 अमीलीपोखर, प्रा0वि0 मूर्तिया क0नं0-1 व 2, प्रा0वि0-उभ्भा, प्रा0वि0-बभनी, प्रा0वि0 कन्हारी क0नं0-1 व 2, प्रा0वि0-लाली, कम्पोजित वि0 तेन्दुहार, प्रा0वि0-परसौना क0सं0-1 व 2, कम्पोजित वि0 घुवास क0सं0-1 व 2, प्रा0वि0-कड़िया -1 व 2 में तथा इसी प्रकार से विधान सभा दुद्धी के प्रा0पा0-कोटा पुर्नवास-प्र0पा0 द0पा0 उ0पा0, जू0बे0वि0- चिल्काटाड़-1, 2 व 3, प्रा0पा0 चिल्काडाड़ नया भवन-क0सं0-1, 2 व 3 रा0इ0का0 शक्तिनगर स्थित ग्राम चिल्काडाड़ कक्ष संख्या-1,2,3,4 व 5 में मोबाइल वैन किया जायेगा।