![](https://vindhyajyoti.com/wp-content/uploads/2024/01/img-20240124-wa00626154602189832397357-260x300.jpg)
संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा निर्धारित समय के पूर्व अपेक्षित मानकों एवं सुरक्षा परिस्थितियों के प्रतिकूल दशा में परिवहन के आरोप में एक अभियुक्त सूर्यभान हरिजन पुत्र रामजीयावन हरिजन, निवासी नैना नदी चौराहा, थाना हनुमान, जिला रीवा मध्य प्रदेश के कब्जे से 31 पेटी में 775 किलो विस्फोटक सामग्री (लेदर जिलेटिन एक्सप्लोसिव) बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 67/2024 धारा 286 भादवि में 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
01.सूर्यभान हरिजन पुत्र रामजीयावन हरिजन, निवासी नैना नदी चौराहा, थाना हनुमान, जिला रीवा मध्य प्रदेश
*बरामदगी का विवरण-*
एक अदद बोलेरो वाहन संख्या- MP13GA5683 मय 31 पेटी में 775 किलो विस्फोटक सामग्री (लेदर जिलेटिन एक्सप्लोसिव) बरामद ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 सतीश सिंह, चौकी प्रभारी, चौकी हिन्दुआरी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र।
2.हे0का0 धनन्जय राय, चौकी हिन्दुआरी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र।
3.हे0का0 आशीष यादव, चौकी हिन्दुआरी, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र।