संवाददाता – राजू कुमार।
ओबरा।आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आज दिनांक-16.01. 2024 को क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ0 चारु द्विवेदी द्वारा थाना ओबरा पर ओबरा क्षेत्र के नगर पंचायत अध्यक्ष, ग्राम प्रधानों एवं सभासदों के साथ मीटिंग गयी । मीटिंग में उपस्थित सभी सभ्रान्त व्यक्तियों से अपने-अपने गावों एवं कस्बों के मुख्य स्थानों पर CCTV कैमरे लगाने हेतु वार्ता किया गया तथा ओबरा थाना में नियुक्त सभी हल्का प्रभारियों एवं चौकीदारों को C-plan App से सम्बन्धित जानकारी दी गयी और थाना क्षेत्र के अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने व गोवध/गौ-तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों एवं ओझा/झाड़ -फूंक करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये ।