संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
अलाव के अभाव में कंपकपाती ठंड से बचने परेशान हो रहे है राहगीर।
लोगों ने प्रशासन से की अलाव जलाने की मांग।
चोपन सोनभद्र। कड़ाके की ठंड कंपकपी छुड़ा रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। लगातार चल रही हवाओं से ठंड में और भी इजाफा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह शाम कोहरा भी छाया रहा, जिससे लोग सर्दी से ठिठुरे रहे, दिन में धूप निकल जाने से लोगो को कुछ तो राहत मिल रही है लेकिन हवाओं के कारण शाम होते ही गलन बढ़ जा रही है। जिससे आने जाने वालों के लिए भी मुश्किल हो गयी है बाजारों में चट्टी चौराहों, बस स्टैंडों से आलाव नदारद है जिससे बसों से आने जाने वाले राहगीर व बाजार के व्यवसायी ठंड से परेशान है। अलाव के अभाव में व्यवसायी अपने दुकानों से कार्टून, पेपर,व दुकानों के अवशेष लकडी आदि जलाकर कंपकपाती ठंड से निजात पाने की कोशिश कर रहे है। वही लोगो का कहना है कि चोपन नगर पंचायत के चुनाव में यहाँ के जनप्रतिनिधि चुनाव के समय पर बहुत बड़े बड़े वादे करते है परंतु वही चुनाव जीतने के बाद उनका कोई अता पता नहीं चलता है इतनी कड़कड़ाती ठंढ में चोपन आदर्श नगर पंचायत की उदासीनता रवैया के कारण अलाव नहीं जलाया जा रहा है जिसमें स्थानीय लोगों मे काफी आक्रोश व्याप्त है स्थानीय लोगों ने प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से अलाव की व्यवस्था कराये जाने की मांग की है