संवाददाता – रविशंकर पाण्डेय।
• उद्घाटन मैच में जूनियर क्रिकेट क्लब त्रिशुली ने एम्बिसन क्रिकेट क्लब आश्रम मोड़ को 5 विकेट से हराया।
• मैन ऑफ द मैच चुने गए प्रेमलाल।
बभनी सोनभद्र। बभनी क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में बभनी में 23 वां अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का मंगलवार को आगाज हो गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजन सिंह (ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बभनी) द्वारा फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। उद्घाटन मैच जूनियर क्रिकेट क्लब त्रिशुली छत्तीसगढ़ बनाम एम्बिसन क्रिकेट क्लब आश्रम मोड़ के मध्य किया गया। टास जूनियर क्रिकेट क्लब त्रिशुली के कैप्टन ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एंबीशन क्रिकेट क्लब आश्रम मोड़ ने 12 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पे 140 बनाकर 141 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं जूनियर क्रिकेट क्लब त्रिशुली ने 11.3 ओभर में 5 विकेट के नुकसान पे 141 रन बनाकर उद्घाटन मैच जीत लिया। आपको बताते चलें कि आश्रम मोड़ के तरफ से शुभम 22 गेंद पे 4 छक्के और 6 चौके के मदद से 54 रन, इबरार 11 गेंद पे 7 छक्के के मदद से सर्वाधिक 43 रन बनाए, वहीं जूनियर क्रिकेट क्लब त्रिशुली के तरफ से गणेश, राजदेव, विशाल 2-2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए जूनियर क्रिकेट क्लब त्रिशूल ने 11.3ओवर में 5 विकेट क्या नुकसान पे 141 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। त्रिशुली के ओर से प्रेमलाल के 31गेंद पर 8 छक्के व 3 चौके की सहायता से 70 रनों की धमाकेदार नाबाद पारी, व विशाल 13 गेंद पर 19 रन की सहायता से लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया। एम्बिसन क्रिकेट क्लब आश्रम मोड़ के तरफ से सौरभ राय और सूरज 2-2 विकेट और सुभम 1 विकेट प्राप्त किया। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रेमलाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अम्पायरिंग उपेन्द्र रवानी और सम्सुद्दीन, स्कोरर अतुल शर्मा सचीन, कमेंट्रेटर शकीर अख़्तर, अरविंद शर्मा, रवि रैनाने किया। इस दौरान बभनी क्रिकेट क्लब कमेटी के पदाधिकारी वरिष्ठ संरक्षक जय प्रकाश जायसवाल, समाज सेवी कन्हैयालाल गुप्ता, संरक्षक मोबीन, सुहैल अंसारी, अध्यक्ष डा. हीरालाल, उपाध्यक्ष मिथलेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, महामंत्री अशीष कुमार जायसवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार, व्यवस्थापक जमील अंसारी, डा० इम्तियाज, बभनी सदर असलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।