संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। जिला समन्वयक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन यजुवेन्द्र नाथ ने अवगत कराना है कि 16 जनवरी, 2024 को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अन्तर्गत उ0प्र0 कौशल विकास मिशन सोनभद्र द्वारा विकास खण्ड कोन के प्रांगण में रोजगार मेले का सफल आयोजन किया गया, जिसमें 15 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस रोजगार मेले में 236 युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 128 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। अभ्यर्थियों में काफी उत्साह रहा। इस रोजगार मेले के मुख्य अतिथि पकौड़ी लाल कोल, सांसद लोकसभा, ब्लाक प्रमुख कोन के प्रतिनिधि शशांक शेखर, जिला समन्वयक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन तथा जिला कौशल प्रबन्धक एवं प्रशिक्षण प्रदाता मौजूद रहे। स विभाग द्वारा अगला रोजगार मेला दिनांक 18 जनवरी,2024 को विकास खण्ड चोपन परिसर में आयोजित किया जायेगा।