संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
साहित्यकार एवं पत्रकार रहे बतौर अतिथि उपस्थित।
सोनभद्र। जनपद के घोरावल तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत खिरिहटा में मंगलवार को सोन साहित्य संगम के तत्वावधान एवं हर -हर महादेव सेवा समिति के आयोजक त्वमें जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं संस्था के निदेशक मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी और चाचा जी के ७६वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मुख्य अतिथि के हैसियत से राष्ट्रीय कवि सम्मेलनों की ख्याति कवित्री डॉक्टर रचना तिवारी जहां उपस्थित रहीं, वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के संयोजक राकेश शरण मिश्र ने किया। इस दौरान मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना गीतकार दिवाकर द्विवेदी ने प्रस्तुत कर गंवई से जुड़े वातावरण को गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया। इसके बाद सभी सम्मानित मंचासीन अतिथियों कोआयोजक समाजसेवी अनुज शुक्ला द्वारा माल्यार्पण कर अंग वस्त्र ओढ़ा कर सम्मान किया गया।इस मौके पर मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास के जिला अध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव, आइडियल इंडिया न जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार नगर बतौर विशिष्ट अतिथि जहां उपस्थित रहे। वहीं, खिरिहटा ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामवासी इसके साक्षी बने। कंबल वितरण कार्यक्रम में पीड़ितों को राहत पहुंचाने का कार्य किया गया ।इस मौके पर पत्रकारिता के क्षेत्र में जुड़कर समाज की समस्याओं को उजागर करने वाले पत्रकारों को अंग वस्त्र,कलम, डायरी एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।इसके साथ ही डॉक्टर रचना तिवारी, दिवाकर द्विवेदी, अरुण कुमार पांडे द्वारा सामयिक कविताएं सुनाईं गयी। कार्यक्रम के अंत में गंवई के सैकड़ों बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों को इस कड़ाके की ठंड से बचने हेतु समाज सेवी अनुज शुक्ला द्वारा कंबल वितरण कराया गया। इस मौके पर श्रीकांत शुक्ला, सुनील सिंह, ब्रह्म देव शुक्ला,प्रमोद दुबे, राजबली पाण्डेय,अजय सिंह, मनोहर लाल, शांति,जीरावती, सुशीला, मनोरमा, राधिका के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।