संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
रामलीला मैदान से निकाली जाएगी शोभा यात्रा।
डाला सोनभद्र। मंगलवार शाम साढ़े तीन बजे नगर के रामलीला मैदान में अयोध्या धाम मंदिर में होने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार स्थित रामलीला मैदान में विधिवत पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा के साथ महोत्स मनाई जायेगी जहा शाम को डाला नगर के रामलीला मैदान को 1100 दीपों से जगमगाया जायेगा। 22 जनवरी दिन सोमवार को अयोध्या धाम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के दिन स्थानीय बाजार के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम को लेकर रामलीला सेवा समिति के अध्यक्ष हनुमान सिंह व दूर्गा पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पटेल गुड्डू की अध्यक्षता में रामलीला मैदान परिसर में एक बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सुबह नौ बजे रामलीला मंच पर रामदरबार की पूजा अर्चना कर भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ प्रारंभ होगा। इसके बाद अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखा जाएगा। दोपहर बाद एक बजे रथ पर राम, लक्ष्मण, भरत ,शत्रुघ्न, व वानरी सेना के रूप में सजे -धजे छोटे छोटे बच्चों को विराजमान कर शोभायात्रा निकाली जाएगी।शोभा यात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर बाजार भ्रमण करते हुए बस स्टैंड, अचलेश्वर मंदिर होते हुए पुनः रामलीला मैदान में हलुआ, पूड़ी का प्रसाद वितरित कर समापन किया जाएगा। लोगों ने शोभा यात्रा में महिला, पुरुष, बच्चों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन, सुधीर सिंह, दिनेश जैन,अंशु पटेल, गोबिंद भारद्वाज राकेश शर्मा, राकेश जायसवाल, राजकुमार , मनोज चौरसिया राकेश राय,आदि लोग मौजूद रहे।