विंध्य ज्योति गाजीपुर
गाजीपुर जिले में पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान व वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 26.12.2023 को विद्यापारा थाना कोतवाली क्षेत्र से काल्पनिक नाम राधा पुत्री श्याम निवासी विद्यापार थाना कोतवाली गाजीपुर के गुम हो जाने के सम्बन्ध मे थाना कोतवाली, गाजीपुर पर मु0अ0सं0 618/2023 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया । दौरान विवेचना दिनांक 30.01.2023 को अपह्रता पीड़िता की बरामदगी की गयी । पीडिता के मेडिकल व बयान से उक्त मुकदमे मे अभियुक्त भानु प्रताप सिंह पुत्र सतीष कुमार निवासी तेजपुर पुलिस चौकी नन्दना थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर का नाम प्रकाश मे आया तथा उक्त मुकदमे मे धारा 376(3) भादवि व 5L/6 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी किया गया तथा वाँछित अभियुक्त भानु प्रताप सिंह पुत्र सतीष कुमार निवासी तेजपुर पुलिस चौकी नन्दना थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर को दिनांक 15.01.2024 को माल गोदाम रोड थाना कोतवाली गाजीपुर से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।