संवाददाता-विशाल गुप्ता
बीजपुर(सोनभद्र):केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल के उपसमादेष्टा प्रदीप कुमार के कुशल निर्देशन में बल की महिला संस्था संरक्षिका द्वारा रविवार को सिरसोती ग्राम पंचायत प्रांगण में करीब 60 गरीब आदिवासियो व ग्रामीण परिवारों को राशन वितरण किया।संरक्षिका अध्यक्ष संगीता वर्मा ने राशन वितरण के दौरान संबोधित करते हुए ग्रामीणों को बताया कि महिला संस्था संरक्षिका ग्रामीणों की मदद के लिए समय समय पर हर संभव कार्य करती रहती है।
अगर कोई ग्रामीण किसी परेशानी में हो अथवा किसी को कोई मदद की आवश्यकता हो तो वो बेझिझक हमारी महिला संस्था को बता सकता है ग्रामीणों की हर संभव मदद की जाएगी।संरक्षिका अध्यक्ष ने बताया कि उक्त पुनीत कार्य सीआईएसएफ बल के जवानों के सहयोग से ही संभव हो पाया है बल के जवानों का हमारी संस्था को हरसंभव मदद करते रहते है।इस मौके पर ग्राम प्रधान सिरसोती विजय सिंह गौड़,पंचायत सदस्य,बीडीसी सदस्य,सीआईएसएफ के अधिकारीगण,जवान व संरक्षिका के सदस्य उपस्थित रहे।