मकरसक्रांती पर लगा मेला, हजारों ने टेका मत्था
प्रकृति के गोंद में पहाड़ी पर बसा है मुडगुड़ी बाबा मंदिर
संवाददाता-प्रदीप कुमार
लिलासी/सोनभद्र। वन प्रभाग रेणुकूट के बाघाडू रेंज क्षेत्र के बीच मुड़ गुड़ी पहाड़ी पर लगे मेले का एसडीएम दुद्धी सुरेश कुमार राय ने रविवार को अवलोकन किया तथा मंदिर कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को अंग वस्त्र भेंट किया,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा
कि प्रकृति के गोंद में बसे इस पहाड़ी को पर्यटन क्षेत्र में विकसित किया जाएगा यह पहाड़ी इसके लिए उपयुक्त है और इसके लिए शासन और पर्यटन विभाग को पत्र लिखेंगे।जिससे जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो सके। ग्राम प्रधान बर्फी लाल और युवा समाज सेवी प्रदीप कुमार ने बताया कि म्योरपुर,बभनी और बघाडू रेंज परिक्षेत्र के बीच मुडगुड़ी पहाड़ लगभग चार सौ मीटर ऊंची है और पहाड़ी के ऊपरी हिस्से में केवल विशालकाय लगभग समतल चट्टान है
जो दस किमी दूर से ही दिखाई देती है।मकरसंक्रांति के अवसर पर रविवार को यहां मेला का आयोजन मन्दिर सेवा समिति के द्वारा किया गया।जिसमे बलरामपुर छत्तीसगढ़ के कर्मा कलाकारों ने कर्मा, शैला नृत्य प्रस्तुत किया।जिसका दर्शको ने भरपूर आनंद लिया।मौके पर मन्दिर पुजारी रामकेश,रामनरेश, चौकी इंचार्ज अमवार मनोज कुमार सिंह, देवरुप,रामलोचन,पूर्व बीडीसी नंदू प्रसाद गौतम,आनंद शर्मा,हरिशंकर समेत मेले में सैकड़ो लोग मौजूद रहे।