संवाददाता – मिथिलेश भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय नगर के रामलीला मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के समापन दिवस पर सरकारी योजनाओं का स्टाल लगाकर लोगों को लाभान्वित किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि सदर विधायक को अधिशासी अधिकारी देवहुति पांडे व डाला नगर पंचायत अध्यक्ष फुलवंती देवी ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक भुपेश चौबे ने कहा कि जनपद के सभी नगरों में एक दिवसीय कार्यक्रम हुआ पर डाला में तीन दिवसीय कार्यक्रम का अवसर मिला ताकी यहां के लोगों को इसका पूरा लाभ मिल सके यहां लगभग 3000 लोगों के लिए आवास की सूची तैयार हुई है जिन्हें जल्दी ही आवास की चाभी भी मिल जाएगी उन्होने कहा कि आजादी के बाद देश के गरीबों को जो बुनियादी सुविधाएं मिलनी चाहिए थीं, वह नहीं मिलीं 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में बीजेपी सरकार बनी और प्रधानमंत्री ने गरीबों के संपूर्ण विकास का संकल्प लिया देश के गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं को सरकार की ओर से आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सरकार आपके द्वार पर पहुंच रही है महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने अपराधियों पर शिकंजा कसने का कार्य किया। वर्तमान में विपक्ष मुद्दाहीन हो चुका है। वह जाति और धर्म के आधार पर देश के जनमानस को बांटने का प्रयास कर रहा है इस अवसर पर डुडा अधिशासी अधिकारी राजेश उपाध्याय मंडल अध्यक्ष दीपक दुबे,महामंत्री संदीप सिंह पटेल, विशाल गुप्ता, अवनीश पांडे, संतोष कुमार मेहता, बलबीर चंद्र वंशी मंच संचालन धिरेंद्र प्रताप सिंह ने किया।