संवाददाता – मिथिलेश भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। विकास खण्ड चोपन अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के बसुधा व सरपतवा टोला में गरीब असहाय बुजुर्गों को प्रधान के द्वारा वितरित किया गया कंबल मंगलवार को ग्राम पंचायत कोटा के टोला बसुधा व सरपतवा टोला के असहाय गरीब महिला एव बुजुर्गों को कोटा प्रधान प्रल्हाद चेरो ने गांव के दोनों टोलों में दो सौ कंबल वितरण किया वही प्रधान के द्वारा कंबल मिलते ही सभी बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे। जहा प्रधान ने कहा कि कड़ाके की ठंड में कम्बल प्रदान करने से बड़ा पुनीत कार्य कोई नहीं है इसलिए इस तरह का आयोजन करना बड़ा ही प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि अपने गांव को साफ व सुन्दर बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं शासन की मंशानुरूप गांव में कार्य विकसित किया जा रहा है
इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्य विजय लाल, सुखराज, बीरबल शंतु तुलसी देवराज विश्व नाथ आदि लोग मौजूद रहे