संवाददाता – मिथिलेश भारद्वाज
डाला सोनभद्र। जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक व छत्तीसगढ़ सरकार के पुर्व मंत्री गणेश राम भगत को भाजपा वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य रूप से स्वागत किया गया, सोमवार की देर शाम डाला बारी स्थित वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संचालित सेवा समर्पण संस्थान खन्ना कैंप में विश्राम के बाद मंगलवार को वह कोन एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे डाला नगर चूड़ी गली मोड़ पहुंचने पर वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ताओं द्वारा उनको रोककर माला फुल अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत एव अभिनंदन किया गया इस अवसर पर उन्होने कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा वनवासियों के हितों के संरक्षण और उनकी बेहतरी के लिए यहां चलायी जा रही गतिविधियां प्रशंसनीय है आश्रम वनवासियों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार, स्वावलंबन की अलख जगाने के लिए निरंतर प्रयासरत् है और अंचल के जनजातीय समुदाय को इसका लाभ मिल रहा हैं वनवासी समाज में जितनी जातियां हैं उन सभी जातियों का चिंतन करना जरूरी है हमारी परंपरा, संस्कृति, नृत्य, भाषा, पूजा पाठ और साक्षर होने के लिए अपनी जाति को मंथन करने की आवश्यकता है। साक्षरता के लिए ज्यादा जोर लगाने की जरूरत है। अपनी भाषा, बोली, पूजा-पद्धति, खानपान, रहन-सहन जो पूर्व से चली आ रही है हम लोगों को उसे नहीं भूलना चाहिए इस अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम के जिला संगठन मंत्री शिव प्रसाद, रामु गोंड़, संदीप सिंह पटेल, मुकेश जैन, संतोष त्रिपाठी, शंभु गोड़, विशाल गुप्ता, बलबीर, रिशु जायसवाल, अमित मिश्रा, मनोज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।