विंध्य ज्योति गाजीपुर।
गाजीपुर जिले में मनरेगा मजदूर संघ की रथयात्रा पहुंची ।श्रमिकों को अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक, 2 फरवरी को लखनऊ में होगा आंदोलन।मनरेगा मजदूर संघ के नेतृत्व में मनरेगा मजदूरों को जागरूक करने के लिए, उनका अधिकार बताने के लिए तथा उन लोगों को संगठित करने के लिए रथ यात्रा का आयोजन किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष निजामुद्दीन के नेतृत्व में रथ यात्रा गाजीपुर पहुंची।प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि मनरेगा मजदूरों का जो शोषण हो रहा है जो कि वर्तमान समय में मनरेगा मजदूर को समय से न उनकी मजदूरी नहीं मिलती है और कुछ जो काम कराया गया होता। उसमें भी कार्य का मजदूरी पुरा नही दिया जाता है हम मनरेगा मजदूर का अनेक समस्या को लेकर सरकार को ध्यान नहीं देते हैं इसलिए हम सभी लोग अपनी-अपनी समस्या को समाधान करने के लिए लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया जायेगा।