संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। जिला कारागार गुरमा में गत वर्षों की भाति इस वर्ष भी जिला कारागार के निरुद्ध बंदियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करते हुए जेल अधीक्षक शौरभ श्रीवास्तव एवं जगदम्बा प्रसाद दुबे जेलर के कुशल मार्ग दर्शन में जेल प्रिमियर लींग सीजन 2 क्रिकेट टुर्नामेंट का 8 जनवरी से शुभारम्भ किया गया। प्रथम दिन जिला कारागार के प्रागंण में उद्घाटन मैच रेड एलेवन और ब्लू एलेवन दोनो टीमें के बीच बड़े ही रोमांचक ढग से प्रारंभ हुआ पहले बल्लेबाजी करते हुए रेड एलेवन की टीम टोटल 47 रन बनाई और दुसरी पक्ष की ब्लू एलेवन क्रिकेट टीम ने बहुत सघर्ष करते हुए 46 रन बना कर ही सिमट गई जिसमें रेड एलेवन टीम को 1 रन से विजय घोषित किया गया। उक्त अवसर मुख्य रुप से जिला कारा गार बंदियो समेत उप कारापाल शंशाक पटेल ,गौरव कुमार, अखिलेश पाण्डेय, उदय नारायण यादव, प्रवीण कुमार मदेसिया, राजेश कुमार, प्रमोद कुमार यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे।