विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले के समाधान दिवस में उठा आवारा गोवंशों का मु्द्दा कई किसानों ने डीएम से लगार्ग फसल बचाने की गुहार, कहा- 150 गोवंशों का झुंड रौंद रहा फसलदर्जनों किसानों ने समाधान दिवस में गुहार लगाई है । सरकार के द्वारा किसानों को राहत देने के लिए गौ आश्रय केंद्र बनाए जाने का दावा किया जाता है, लेकिन इनके दावों में कितनी हकीकत है इसका खुलासा आज जनपद में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के कार्यक्रम में उस वक्त हुआ, जब करंडा ब्लॉक के मैंनपुर गांव के रहने वाले दर्जनों की संख्या में किसान आवारा पशुओं से उनके खेतों को बचाने की गुहार लगाने पहुंचे। इन लोगों का यह कहना है कि उनके खेतों में करीब 100 से डेढ़ सौ की संख्या में आवारा और छुट्टा पशु घुसकर इनके फसलों को नुकसान कर रहे हैं। जिससे निजात दिलाने की गुहार लगाई है।