संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
ओबरा। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 06.01.2024 को थाना ओबरा पुलिस द्वारा “एन्टी रोमियो/मिशन शक्ति अभियान” के अन्तर्गत चेकिंग के दौरान चोपन बैरियर के रेलवे क्रासिंग के पास अश्लील गाना गाते हुए लड़की के साथ फब्तिया करने वाले मनचले 02 नफर अभियुक्तगण 1. कृष्णा राय पुत्र स्व0 विजय शंकर राय, निवासी सिन्दूरिया, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र 2. शैलेष कुमार तिवारी पुत्र शर्मानन्द तिवारी, निवासी अवकाशनगर कलोनी, थाना चोपन जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना ओबरा पर मु0अ0सं0- 03/2024 धारा- 294 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1.कृष्णा राय पुत्र स्व0 विजय शंकर राय,निवासी सिन्दूरिया, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
2.शैलेष कुमार तिवारी पुत्र शर्मानन्द तिवारी, निवासी अवकाशनगर कलोनी, थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1.प्रभारी निरीक्षक देवीवर शुक्ला, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
2.उ0नि0 संतोष कुमार सिंह, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
3.मुख्य आरक्षी अजीत कुमार यादव, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।
4.महिला आरक्षी सुनीला पटेल, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।