संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्टेट हाइवे पर लगा गिट्टी व मिट्टी का अंबार, हादसे को मिल रही दावत। बॉडी के खनन क्षेत्र में खननं कार्य से बोल्डर लेकर आने जाने वाली गाड़ियों को लेकर पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया जिसपर टिपरो को आनर जाने के लिए सड़क पर इस कद्र मिट्टी डाला गयी कि हाइवे की आधा सड़क मिट्टी से भरा पड़ा है। हाइवे पर मिट्टी जमा होने से थोड़ी बारिश होते ही कीचड़ फैलना सुरु हो गया वही बाइक सवार गिर कर चोटिल हो रहे है। देखा जाय तो इन असुविधाओं पर खनन करने वाले मौन धारण कर रखे है। राहगीर गिरें या चोट लगे इसका कोई ख्याल नही । जबकि स्टेट हाइवे पर नियमानुसार किसी भी प्रकार का अतिकरण अनुचित है। एक तो खननं क्षेत्र में धूल का अंबार और वही सड़क पर फैला गिट्टी व मिट्टी हादसे को दावत भी दे रहे है। शाम लगभग 8 बजे डाला बाजार की तरफ से चौपन की तरफ जा थे बाइक सवार गाड़ियों के लाइट से चकाचौंध होने के कारण सड़क पर फैलाये गए गिट्टी युक्त मिट्टी के चपेट में आने से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए स्थानीयों ने निजी चिकित्सालय भेज दिया जहाँ उसका इलाज किया गया।