संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
ई-खसरा पड़ताल एवं परिवर्धित मोबाइल एप्प के शुभारंभ कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया सजीव प्रसारण।
सोनभद्र। ई-खसरा पड़ताल एवं परिवर्धित मोबाइल एप्प का कृषि भवन लखनऊ में आज शुभारंभ किया गया, उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारीगण एवं राजस्व कर्मियों एवं कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी के उपस्थिति में सजीव प्रसारण दिखाया गया, इस अवसर पर लखनऊ के कृषि भवन से सजीव प्रसारण के माध्यम से ई-खसरा पड़ताल एवं परिवर्धित मोबाइल एप्प के सी0पी0एम0यू0/एस0एम0टी0 द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया, इस अवसर पर कृषि मंत्री, मुख्य सचिव द्वारा दिये गये उद्बोधन का भी सजीव प्रसारण दिखाया गया, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) सहदेव कुमार मिश्र, उप निदेशक कृषि जय प्रकाश , जिला कृषि अधिकारी हरेकृष्ण मिश्र, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, मास्टर ट्रेनर, सर्वेयर, सुपर वाईजर एवं वेरीफायर सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।