संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। रावर्टसगंज नगर के सम्मानित एवं व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय मुकेश बाबू जायसवाल जी की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बीते बुधवार को जायसवाल यूथ क्लब के तत्वाधान में सोनभद्र जनपद के सुदूर मारकुंडी ग्राम सभा के वनलाही गांव में गरीबों असहयों को कंबल वितरण किया गया। वर्तमान में पड़ रहे कड़ाके की ठंड को देखते हुए जायसवाल यूथ क्लब द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम की क्षेत्र में काफी सराहना की गई तथा सदैव प्रसन्न रहने एवं खुशहाल होने का आशीर्वाद पात्रों द्वारा दिया गया। उल्लेखनीय है कि, स्वर्गीय मुकेश बाबू जायसवाल काफी धार्मिक एवं समाज सेवा के लिए सदा अपनी सहभागिता प्रदान करने के लिए आगे रहा करते थे। उनके द्वारा रावर्टसगंज नगर में होने वाले रामचरितमानस नवाह पाठ एवं हाइडिल कॉलोनी स्थित माता काली शिव मंदिर के उत्थान एवं विकास में जीवन पर्यंत सहयोग रहा है। स्वर्गीय मुकेश बाबू जायसवाल जी की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जायसवाल यूथ क्लब के मुकेश बाबू जायसवाल जी के पुत्र एवं भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रमेश जायसवाल ने बताया कि, पिताजी की प्रेरणा से उनको समाज में समाज सेवा करने का अवसर मिला। पिता स्वर्गीय मुकेश बाबू जायसवाल समाज में अनेक सामाजिक गतिविधियों में सहयोग करने के साथ ही शुरू से ही जरूरत मंदो की मदद करते थे। सामाजिक कार्यों में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया करते थे। पिताजी के दिखाए हुए रास्ते पर चलते हुए आज उनकी तृतीय पुण्यतिथि पर गरीब व जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। ताकि कड़ाके की पड़ रही ठंड से गरीब असहयों की जीवन रक्षा हो सके। कंबल वितरण में यूथ क्लब के संरक्षक दीपचंद जायसवाल, अध्यक्ष राजेश जायसवाल, महामंत्री विनय जायसवाल, उपाध्यक्ष विनोद जायसवाल, संगठन मंत्री अमित जायसवाल, मुकेश जायसवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता पी0के0 जायसवाल, नितिन जायसवाल सहित क्लब के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।