संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सलखन सोनभद्र। चोपन थाना परिक्षेत्र गुरमा पुलिस चौकी के अन्तर्गत मारकुंडी गुरमा आस पास के इलाकों में छिटपुट आपराधिक घटनाओं से चोरों के हौसले बुलंद हैं अभी दिसंबर के अंतिम सप्ताह में 28 दिसंबर की रात एक आदिवासी परिवार के घर समेत दुकान को जलाकर घटना को अंजाम दिया था इसके पश्चात मारकुंडी में एक गरीब पशुपालक के चार जानवर घर से बोलेरो द्वारा चोर लेकर फरार हो गए थे। इसी क्रम में नव वर्ष की पहली रात ही चोरों ने राममुरत यादव की गोमती दुकान का ताला तोड़ कर सभी सामान और मदन मोहन यादव के नहर के प्लान्ट के मकान का ताला तोड़ कर दरवाजा समेत अन्य समान लेकर फरार हो गए। आये दिन छिटपुट आपराधिक चोरी की घटनाओं से आस-पास के क्षेत्रों में लोगों में दहशत फ़ैल गया। जव कि इसके पूर्व भी आसपास के क्षेत्रों में तमाम बकरियां अन्य पशु जानवरों के साथ केबल मोनोब्लॉक चोरियों की तमाम घटनाओं का आज तक खुलासा नहीं हो सका। उक्त सम्बंध क्षेत्रियों प्रबुद्ध व्यक्तियों ने पुलिस अधीक्षक से अविलंब उचित कार्रवाई कराने की मांग किया है।