संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र- नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल के नेतृत्व में नगर अध्यक्षा फूलवंती कुमारी को कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरत की व्यवस्थाओं हेतु ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान पटेल ने बताया कि जिले के अन्य नगर पंचायतों के सफाई कर्मियों को जिस प्रकार ठंड पड़ने पर जैकेट/ठंडी के कपड़े नगर पंचायत द्वारा दिए गए हैं। उसी प्रकार डाला नगर पंचायत के सफाईकर्मियों को भी उसी प्रकार का व्यवहार किया जाए और 10 दिनों में एक बार अलाव की लकड़ी गिराने की व्यवस्था नियमित रूप से की जाए। इस दौरान अंशु पटेल शनि जयसवाल समसेर हुसैन आदि मौजूद रहे।