विंध्य ज्योति गाजीपुर। शिव शंकर पाण्डेय
गाजीपुर जिले में आस्था रखने वाले लोग पूरे दिन मना नववर्ष का जश्न मां कामाख्या धाम में दर्शन करने वालों का उमड़ा सैलाब, जोश और उमंग के साथ लोगों ने नए साल का किया स्वागत किया गया है।नव वर्ष के पहले दिन गाजीपुर मे लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह नजर आया। नव वर्ष के आगमन को लेकर लोगों ने अपने अपने अंदाज मे सेलिब्रेशन किया। नव वर्ष का स्वागत करने के लिए जिले के ऐतिहासिक लार्ड कार्नवालिस स्मारक पर बड़ी संख्या मे लोग जुटे। साथ ही तमाम मंदिरों में भी लोगो ने दर्शन पूजन कर नए साल का स्वागत किया।साल के पहले दिन कार्नवालिस पार्क मे दिन भर नव वर्ष कीअगले वर्ष से अधिक संख्या में लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे थे। गाजीपुर जिले के सैदपुर तहसील में देवकली ब्लाक के चेकेरी गांव में माता देवी मंदिर और मां गंगा में डुबकी लगाने के बाद मां चेकेरी दर्शन कर के नये साल में अच्छी तरह से वर्ष खुशी से बीते इसी साथ कामना की।