संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
ओबरा सोनभद्र। आवेदक शान्तनु शर्मा पुत्र पंकज शर्मा निवासी ओबरा कालोनी थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र द्वारा थाना ओबरा पर मोबाइल खो जाने का प्रार्थना पत्र दिया गया एवं यूपी कॉप एप्लीकेशन के माध्यम से https://www.ceir.gov.in/ पोर्टल पर दर्ज कराया गया था । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में खोये/ गिरने से सम्बन्धित मोबाइल सेट की बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थानों पर मोबाइल रिकवरी टीम गठित किया गया। आज दिनांक-01.01. 2024 को थाना ओबरा पुलिस टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुये मल्टीमीडिया मोबाइल सेट VIVO Y 11 को सफलता पूर्वक बरामद कर मोबाइल स्वामी शान्तनु शर्मा को सुपुर्द किया गया । जिसपर मोबाइल स्वामी एवं आमजन द्वारा पुलिस टीम की कोटि-कोटि प्रशंसा की गयी ।