संवाददाता-प्रदीप कुमार
म्योरपुर में बैठक कर नई कार्यकारिणी सदस्यों का हुआ गठन
लिलासी/सोनभद्र ।डिप्टी रेंजर एवं वन दरोगा के संगठन उत्तर प्रदेश सहायक वन कर्मचारी संघ शाखा रेणुकूट की बैठक का रविवार को म्योरपुर डाक बंगले में आयोजन किया गया।इस मौके पर संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।सर्वसम्मति से हुए गठन के दौरान बड़ी संख्या में वनकर्मी मौजूद रहे।म्योरपुर डाक बंगले में उत्तर प्रदेश सहायक वन कर्मचारी संघ की बैठक में सर्वसम्मति से रेणुकूट शाखा का अध्यक्ष दीपचंद सोनकर को बनाया गया।इसके अलावा कार्यकारिणी में रामसुख सिंह को संरक्षक, शिवकुमार यादव को उपाध्यक्ष, सर्वेश प्रताप सिंह को मंत्री, अनिल कुमार को संयुक्त मंत्री, छोटेलाल को संगठन मंत्री, मथुरा यादव, रमेश गुप्ता, प्रशांत श्रीवास्तव, राजू कुमार को प्रचार मंत्री, विजेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष तथा हीरालाल को ऑडिटर की जिम्मेदारी सर्वसम्मति सौंपी गई।इस मौके पर बड़ी संख्या में संगठन के लोग मौजूद रहे।बैठक में नवनियुक्त अध्यक्ष दीपचंद सोनकर ने कहा कि कर्मचारियों के हित में जो भी बन पड़ेगा वह किया जाएगा।कहा कोई भी अधिकारी किसी कर्मचारी का शोषण नही कर सकेगा।कहा कि संगठन सर्वोपरि है, ऐसे में सभी को साथ लेकर चलना उनकी जिम्मेदारी होगी।उन्होंने कहा कि कर्मचारी निर्भीक होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें संगठन उनके साथ रहेगा।बैठक में बड़ी संख्या में वन कर्मी मौजूद रहे।