संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
— लौआ के ग्रामीणों ने पेयजल, सिंचाई, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए उठाया आवाज।
— समस्याओं को लेकर आंदोलन के लिए भाकपा की हुई ब्रांच कमेटी गठित।
— कामरेड चंद्र सेन राव चुनें गए लौआ के ब्रांच सचिव।
सलखन सोनभद्र। रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने नगवां ब्लाक के अतिपिछड़े और दूरस्थ गांव लौआ में चौपाल आयोजित किया। जहां काफी संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने सरकार की नीतियों का विरोध किया और कहा कि नगवां ब्लाक का यह गांव पिछड़ीं, अनुसूचित और अनुसूचित जनजातियों की लगभग दो हजार आबादी वाला विजयगढ़ और मारकुंडी की पहाड़ियों के मध्य बसा यह गांव जिला मुख्यालय के नजदीक होते हुए भी सरकारी विकास से कोसों दूर है। दो हजार की आबादी वाले इस गांव में शिक्षा के नाम पर मात्र एक प्राइमरी स्कूल है जो कक्षा एक से कक्षा पांच तक का है। दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से यहां खेती किसानी के लिए सिंचाई व लोगों को पीने के पानी की समस्या और लोगों को रोजगार की समस्या के साथ साथ ग्रामीणों के दवाई और इलाज लिए स्वास्थ्य केंद्र का यहां न होना यहां के लोगों को प्रतिदिन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने सरकार की ग़लत नीतियों का भी विरोध किया और कहा कि यह गांव राबर्ट्सगंज ब्लाक के नजदीक है यदि इस गांव को राबर्ट्सगंज ब्लाक में शामिल कर लिया जाए तो संभव है कि हम सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सकता है । इसके लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट होना चाहिए नहीं तो हम सभी किसी भी तरह के आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि आने वाले दिनों ब्लाक और जिला मुख्यालय पर आंदोलन किया जाएगा। समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन करने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्रांच कमेटी गठित किया , जिसमें सर्वसम्मति से कामरेड चंद्र सेन राव को ब्रांच सचिव और बुधवंत भारती व अजय कुमार ( पूर्व बीडीसी)को सहसचिव पद के लिए चुना गया और तेरह सदस्यों वाली कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा, अशोक कुमार कन्नौजिया (एडवोकेट), कमला प्रसाद, रवि नाथ बैगा, शंकर चेरो, राम प्रसाद ( पूर्व प्रधान) , भोले भारती, सुनील कुमार, राजबली गोंड, रमाशंकर खरवार, बचाऊ चेरो, अनिल कुमार, सुखमन चेरो, फुलमती देवी, रीता देवी, उर्मिला देवी, राजकली देवी, पिंटू, विनोद कुमार व सोमारु चेरो आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनंत भारती ने और संचालन अशोक कुमार जी ने किया।