संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
मारकुंडी सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन मुख्य राज मार्ग स्थित सलखन सड़क क्रासिंग के समीप बुधवार सुबह 7 बजें के लगभग राबर्ट्सगंज से श्री एकाडमी स्कूल बस बच्चों को लेने सलखन जा रही थी कि सड़क क्रास करते समय चोपन की ओर से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें सुरक्षित बैठे चार बच्चे बाल-बच गए। मौके से भाग रही ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। बस चालक रामसजीवन बच्चों को सुरक्षित लेकर स्कूल के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य को अवगत करा दिया।