संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। सदर ब्लॉक के देवरी खुर्द गांव के हनुमान मंदिर प्रांगण में वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन की टीम के द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया। बता दें कि वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा) युवाओं के प्रेरणश्रोत पंo अम्बर स्वामी के निर्देश पर पूरे देश भर में धर्म की रक्षा एंव संस्कृति के संरक्षण हेतु कई धार्मिक अनुष्ठान समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।जिसको आगे बढ़ाते हुए जनपद सोनभद्र की टीम ने सुन्दरकाण्ड का पाठ किया।टीम के सदस्य चन्द्रकान्त पति तिवारी एंव श्याम सुंदर पति तिवारी ने कहा कि सुन्दरकाण्ड के पाठ से मन को बहुत सुकून मिलता है और विकट से विकट संकट भी टल जाता है।उन्होंने कहा कि हनुमानजी को कलयुग का देवता भी कहा जाता है।इसलिये गांव-गांव पहुंचकर दैविक स्थलों पर टीम के द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ किया जा रहा है।नीरज तिवारी एंव अनिमेश ने बताया कि जल्द ही संगठन के शीर्ष नेतृत्व की अनुमति लेकर जनपद के सभी गांवों में वर्ल्ड ब्राम्हण फेडरेशन की टीम गठित कर सभी विप्र बन्धुओ को एकजुट किया जाएगा जिससे हम अपने अधिकार की बात कर सकें और अपनी परंपरा,धर्म और संस्कृति को आगे बढ़ा सके।उक्त अवसर पर सौरभ कान्त पति तिवारी, सक्षम एंव कुनाल उपस्थित रहे।