संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
प्रभारी मंत्री जी ने भारी संख्या में उपस्थित व्यक्तियों को कम्बल का किये वितरण।
सोनभद्र। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की प्रतिमा का प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अनावरण किया, इस दौरान प्रभारी मंत्री जी ने उपस्थित जन मानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी की प्रतिमा का अनावरण का आज सौभाग्य प्राप्त हुआ है, देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी हिन्दी कवि व प्रखर वक्ता भी थे, वे भारतीय जनसंघ के संस्थापक भी रहें, उन्होंने लम्बे समय तक राष्ट्र धर्म वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया, हमे देश के पूर्व प्रधनमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके द्वारा देशहित में किये गये संघर्षों को याद करना चाहिए।
इस अवसर पर विधायक सदर भूपेश चैबे ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी के जीवन परिचय व उनके जीवन मूल्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री जी ने भारी संख्या में उपस्थित व्यक्तियों को कम्बल का वितरण भी किये, इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चैबे ने आये हुए अतिथियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता ने भी पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम का संचालन भोलानाथ मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत, जिला महामंत्री सुन्दर निषाद, जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, नगवां ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह, संतोष शुक्ला, कृष्ण मुरारी गुप्ता, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह सहित अन्य सम्मानितगण उपस्थित रहें।