संवाददाता – रविन्द्र सिंह।
राजगढ़ मीरजापुर/ थाना क्षेत्र के खप्पर बाबा आश्रम के पास पुलिस और पशु तस्कर में मुठभेड़ हुई है।पुलिस को देख पशु तस्करो द्वारा 315 बोर कट्टा से फायर किया गया। जिससे थाना प्रभारी निरीक्षक के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लग गई। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा मय पुलिस फोर्स द्वारा पशु तस्करों गोली मारी गई जिसको श्यामबहादुर राय पुत्र लच्छन राय निवासी ग्राम टेडुआ भरारी थाना चांद जनपद को दाहिने पैर में गोली लगी है और अनुज यादव पुत्र कमला यादव निवासी ग्राम पहिती लाहौर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को दाएं पैर में गोली लगी है। दोनों पशु तस्करों के पास से 81 राशि गोवंश बरामद किये गए। दोनों पशु तस्करों को अहरौरा सिएचसी भिजवाया गया इलाज के लिए वही प्राथमिक उपचार करने के बाद मीरजापुर भेजा गया। उसी दौरान एडिशनल एसपी नक्सल ओपी सिंह के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि श्यामबहादुर राय का आपराधिक इतिहास थाना अहरौरा पर धारा 3/8 गोवध अधिनियम व धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत हैं और ये 25हजार रुपया का इनामिया आपराधी हैं। दूसरा अनुज यादव का अहरौरा थाना पर 3/8 गोवध अधिनियम से सम्बंधित मुकदमा पंजीकृत है। ये दोनों पशु तस्कर शातिर आपराधिक हैं इनके खिलाफ अहरौरा थाने में पहले से मुदकमा पंजीकृत हैं।