संवाददाता – रविन्द्र सिंह।
राजगढ़, मीरजापुर/ राजगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को 9:00 बजे रात चोर ने मिठाई की दुकान को निशाना बनाया। दुकान का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर, खाद्य पदार्थ व काउन्टर में रखा 500 रुपए के लगभग चोर ले गए।
चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। बुधवार की सुबह पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करके तलाश में जुटी हुई है। ज्ञात हो की 24 नवंबर को राजगढ़ थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह पटेल ने कार्यभार संभाला था। इनके कार्यकाल के दौरान 27 नवंबर को रामपुर 38 में एक किसान का पंप सेट चोरी कर झाड़ी में फेंक दिया गया था।
5 दिसंबर को भांवा बाजार में जुते चप्पल की गोमती से चोरी हुई। 7 दिसंबर को डेयरी संचालक की मोटरसाइकिल की डिग्गी से संदिग्ध परिस्थितियों में दो लाख दस हजार रुपए की चोरी। 9 दिसंबर को पटेल नगर तिराहे पर दिनदहाड़े एक चोर द्वारा सरकारी दवा की बोरी लेकर जा रहा था जिसे ग्रामीणों ने पकड़ा पुलिस ने मामले को रफा दफा कर दिया। 14 दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय नदीहार में ताला तोड़कर इनवर्टर एवं बैटरी की चोरी। 19 दिसंबर की रात मिठाई की दुकान में चोरी की घटना से स्थानीय बाजार वासियों में दहशत का माहौल है। आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटना हो चुकी है लेकिन अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका है। जिससे स्थानीय निवासी एवं बाजार वासी भयभीत है। स्थानीय बाजार नीवासियों ने पुलिस अधीक्षक से इन चोरियों को खुलासा करने की अपील की है।