संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। जिला ग्रामोद्योग कार्यालय उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जनपद-सोनभद्र द्वारा षिक्षित बेरोजगार नवयुवको/युवतियों को स्वरोजगार में रुचि रखने वाले क्रियाषील व्यक्तियों को उद्योग की स्थापना करने एवं रोजगार सृजन बढाने के उददेष्य से एक दिवसीय जागरुकता षिविर का आयोजन आज दिनांक-19.12.2023 को ग्राम सोढा दुपटिया चतरा ब्लाक सोनभद्र में 12.00 बजे जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव द्वारा सम्पन्न कराया गया। जागरुकता षिविर कार्यक्रम में उपस्थितं षिक्षित बेरोजगार नवयुवको/युवतियों को स्वरोजगार हेतु विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार- प्रसार किया गया जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव द्वारा पी0एम0ई0जी0पी0 योजना, मुख्यमत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना एवं विभाग द्वारा संचालित प्रषिक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया गया ,एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम में योजना हेतु ऑन लाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेषन करें। आयोजित एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र के चन्द्रप्रकाष पटेल (सहायक प्रबन्धक) सुबोधकान्त दिवाकर (षाखा प्रबन्धक ) इण्डियन बैंक सिल्थम वेदवाणी तिवारी (प्रबन्धक ग्रामोद्योग) द्वारा ग्रामोद्योग लगाने के लिये उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया और आह्वाहन किया गया कि आप सभी बैंक से सम्पर्क कर विभागीय योजनाओं का लाभ लें। आयोजित एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग कार्यालय के महेष कुमार मौर्य (वरि0सहा0) तथा रमेष कुमार के अलावा भारी संख्या में नवयुवको/युवतियां उपस्थित रहे। अन्त में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव द्वारा सबको धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।