विशेष संवाददाता – अनुज कुमार जायसवाल।
= पांच सदस्यो को दी गई नई जिम्मेवारी।
अनपरा सोनभद्र। प्रेस क्लब अनपरा सोनभद्र की मासिक बैठक शुक्रवार की शाम अनपरा कालोनी गेस्ट हाउस में प्रेस क्लब के पदाधिकारी अध्यक्ष सदस्य समेत कई अन्य सभ्रांत लोगों के बीच बैठक की गई बैठक के दौरान क्लब की मजबूती और आगे की ओर विस्तार को लेकर कई अहम बिंदुओं पर गहन विचार और चर्चा की गई इसके उपरांत क्लब के पदाधिकारी और अध्यक्ष के सर्वसहमती से क्लब के पांच सदस्यों को नई जिम्मेदारियां भी सौपी गई जिसमे जे.पी सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश सिंह सचिव , रोशन शर्मा मीडिया प्रभारी, अशोक गोयल लेखा निरीक्षक अशोक गोयल, संदीप शर्मा संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त करते हुए बधाइयां और शुभकामनाएं दीं गई इसके उपरांत प्रेस क्लब अनपरा के अध्यक्ष आरपी सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त लोगों के साथ शाल के अंतिम माह में सहभोज का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित प्रेस क्लब के संजय द्विवेदी, चंद्रमौली मिश्रा,अजय द्विवेदी, रंग बहादुर यादव, दरोगा देव यादव,गोविंद मिश्रा,विक्रम सिंह सोढ़ी ,नौशाद अंसारी ,संजय सिंह पन्ना ,अरमान खान, विजय विश्वकर्मा, आनंद गुप्ता, जगरनाथ बैसवार समेत सभ्रांत लोगों में स्वतंत्र बैसवार, शेषनाथ सिंह, पंकज मिश्रा,आशीष मिश्रा,बीके सिंह, राम विशाल दुबे, सरजू कुमार बैसवार, प्रमोद शुक्ला बाबा, कृष्णा सिंह,धमेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, रितु राज मौर्या, जुल्फीकार अली, पवन बैसवार समेत अन्य दर्जनों लोग बैठक में उपस्थित रहे !