संवाददाता – रविन्द्र कुमार सिंह।
राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव में बीती रात आई बारात में डीजे पर डांस को लेकर बाराती व घराती पक्ष के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में चार लोग जख्मी हो गए। आक्रोशित लोगों ने राजगढ़ बाजार स्थित एक फर्नीचर की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर दी, जिससे दुकानदार को काफी क्षति हुई। दुकानदार की सूचना पर पुलिस के पहुंचते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। क्षेत्र के राजगढ़ बाजार निवासी एक व्यक्ति के नतिनी की शादी थी। शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे मिर्जापुर से बारात आई थी। बाराती डीजे की धुन पर नाचते हुए द्वारपूजा के लिए जा रहे थे। इसी दौरान घरात पक्ष के कुछ युवक बारात में घुसकर नाचने लगे। बारातियों की ओर से मना किए जाने पर घरात पक्ष के युवक विवाद करने लगे। देखते ही देखते बाराती व घराती पक्ष के युवकों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में दोनों पक्ष से चार लोग जख्मी हो गए। मारपीट होने से बारात में भगदड़ मच गई। घरात पक्ष के युवक भागकर एक फर्नीचर की दुकान में छुप गए, जिससे विवाद कर रहे घरात पक्ष के युवकों को खोजते हुए फर्नीचर की दुकान में घुस गए और तोड़फोड़ करने लगे। दुकानदार पिंटू सोनकर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचते ही विवाद कर रहे घरात तथा बारात पक्ष के युवक मौके से फरार हो गए। दुकानदार ने बताया कि तोड़फोड़ में लगभग एक लाख रुपये की क्षति हुई है। मारपीट में घायल युवक निजी चिकित्सालय में इलाज कराने के बाद अपने घर चले गए। सुलह समझौता के बाद रात पुलिस की मौजूदगी में विवाह संपन्न कराया गया। इस संदर्भ में राजगढ़ उपनिरिक्षक भारत सिंह ने बताया कि बारात में डीजे पर नाचने को लेकर मारपीट हुई है। दोनों पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।