संवाददाता – रविशंकर पाण्डेय।
बभनी सोनभद्र। युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में विकासखंड बभनी के खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन आज कराया गया जिसका शुभारंभ प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह एवं डॉक्टर आनंद कुमार त्रिपाठी जीआईसी प्रधानाचार्य विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज सोनकर रहे कार्यक्रम का शुभारंभ 100 मीटर दौड़ बालक जूनियर वर्ग से किया गया कार्यक्रम में बालिका सब जूनियर 800 मीटर दौड़ में शिवानी ने बाजी मारी जबकि बालक वर्ग में अनूप कुमार प्रथम स्थान पर रहे जूनियर वर्ग की 1500 मीटर की दौड़ में अर्जुन ने प्रथम स्थान हासिल किया आज के कार्यक्रम में वॉलीबॉल कबड्डी के खेल का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम के समापन में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह ने प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर बच्चों को सम्मानित किया साथ में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज सोनकर दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज के प्रबंधक ऋषिकेश पांडे एवं राकेश सिंह, राजकुमार, सूर्यकांत दुबे, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।