संवाददाता – मस्तराम मिश्रा।
सोनभद्र। राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने बताया की 24 वें राष्ट्र कथा शिविर में प्रतिभाग करने के लिए जनपद सोनभद्र का माध्यमिक शिक्षा का दल दिनांक 14 नवम्बर की रात को गुजरात के लिए रवाना हुआ। इसका आयोजन गुजरात के राजकोट जिला के उपलेटा तहसील में स्थित प्रांसल गांव में किया जा रहा है। शिविर में प्रतिभाग करने के लिए पूरे देश के प्रत्येक जिले से छात्र-छात्राओं और शिक्षक- शिक्षिकाओं के दल गुजरात जा रहे हैं।जनपद सोनभद्र की टीम का नेतृत्व राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय महामन्त्री अशोक कुमार अवाक स्वयं कर रहे हैं। प्रतिभाग करने वाले छात्रों में हिमांशु , चन्दन यादव, स्वेजल सिंह, प्रीतम सिंह , सत्यदेव और प्रकाश गौतम सम्मिलित हैं। यह दल 16 दिसम्बर को राजकोट के प्रांसल गांव में स्थित शिविर स्थल पर पहुंचेगा। शिविर का आरम्भ 17 दिसम्बर रविवार से होगा। 24 वाॅं राष्ट्र कथा शिविर 24 दिसम्बर तक संचालित होगा।