विंध्य ज्योति, विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र (राबर्ट्सगंज) वरिष्ठ अधिवक्ताद्वय पवन कुमार सिंह एडवोकेट एवं अतुल प्रताप पटेल एडवोकेट को विधिक एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय भूमिका को दृष्टिगत रखते हुए विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर के कुलपति डॉ.संभाजी राजाराम बाविस्कर द्वारा प्रेषित विद्या वाचस्पति विशेष मानद सम्मान - डाक्ट्रेट मानद उपाधि समकक्ष यह उपाधि विशेष प्रतिनिधि कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री वी पी सिंह की उपस्थिति में भेंट किया। उक्त उपाधि विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर के चांसलर डॉ.चंद्रभाल सुकुमार-अंतर्राष्ट्रीय गज़लकार एवं पूर्व जिला जज के प्रस्ताव पर ब्रह्माण्ड दर्पण काव्य-कला संगम में विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ एवं सर्वदलीय गौ रक्षा मंच द्वारा आयोजित महामना मालवीय सभागार,काशी सेवा समिति रामकटोरा वाराणसी में कुलपति के विशेष प्रतिनिधि सूर्यकुमार सिंह एवं डॉ. राम अवतार पाण्डेय एडवोकेट मुख्य अतिथि द्वय द्वारा लोक निर्माण विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एवं लखनऊ के प्रख्यात कवि पारसनाथ श्रीवास्तव के अध्यक्षता में कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन/ संचालन में सम्पन्न हुआ था। अपरिहार्य कारणों से अधिवक्ता द्वय उपस्थित नहीं हो सके थे तो सोनभद्र में भेंट किया गया। अधिवक्ता द्वय को डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के महामंत्री वी पी सिंह एड, नवीन कुमार पाण्डेय एड,संदीप जयसवाल, संतोष चतुर्वेदी, अशोक कनौजिया एड, काकू सिंह, सुनील दुबे ,अजय सिंह एडवोकेट, अनिल कुमार एडवोकेट, आशीष कुमार ने प्रसन्नता का इजहार किया।