संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। बुधवार की बिति देर रात को डाला पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत डाला से ओबरा संपर्क मार्ग कोठा टोला संपर्क मार्ग पर बाइक सवार बबलू उम्र 35 वर्ष पुत्र रामधनी निवासी कर्मशाह फफराकुंड थाना ओबरा, हाल पता सेक्टर 10 थाना ओबरा गजराज नगर ओबरा मार्ग से डाला की तरफ जा रहा था उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया इस संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि डाला से चोपन अस्पताल ले जाते समय रास्ते ही घायल की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज संजय कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेते हुए अग्रीम कार्यवाही में जुट गए।