संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
घोरावल सोनभद्र – जिलाधिकारी कार्यालय आदेश पत्रांक 655/ जे० ए० -मा० मु० निस्ता० -कम० म० आ०/2022 सोनभद्र दिनांक 03 जून, 2022 जिसमें जनपद के समस्त थानों से विभिन्न अभियोजन मामलों से सम्बन्धित थाना स्थानीय पर रखे गये माल मुकदमाती एवं एम०वी०एक्ट के तहत निरूद्ध अथवा लावारिस वाहनों के निस्तारण / नीलामी हेतु तहसीलदार निस्तारण कमेटी गठित की गयी थी, जिसमें थानाध्यक्षों द्वारा निस्तारण सम्बन्धित आख्या सम्बन्धित न्यायालय के आदेश की प्रति सहित उपलब्ध कराये जाने पर थाना पर उपलब्ध माल के निस्तारण / नीलामी तिथि निर्धारित करते हुये अपेक्षया वीडियोग्राफी कराते हुये निस्तारण कराये जाने के आदेश निर्गत किये गये हैं। जहां थानाध्यक्ष शाहगंज द्वारा दिनांक 12.12.2023 को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सोनभद्र द्वारा वाहनों का मूल्यांकन रिपोर्ट दिनाक 02.11.2023 अनुलग्नक करते हुये अपनी आख्या प्रस्तुत कर वाहनों का निस्तारण किये जाने हेतु तिथि निर्धारित किये जाने का अनुरोध किया गया है वही तत्कम में नायब तहसीलदार घोरावल के नेतृत्त्व में दिनांक 15.12.2023 की तिथि नियत करते हुये थाना पर उपलब्ध माल के निस्तारण / नीलामी की अपेक्षया वीडियोग्राफी कराते हुये नियमानुसार माल के निस्तारण की कार्यवाही सम्पन्न करायें एवं तद्नुसार निस्तारण के उपरान्त संयुक्त निस्तारण आख्या अधोहस्ताक्षरी के अवलोकनार्थ प्रेषित की जाय। कार्यालय उप जिलाधिकारी, घोरावल-सोनभद्र।