संवाददाता – मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। रविवार को अटल आवासीय विद्यालय में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 78 बच्चों का जांच परीक्षण किया गया। अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार मण्डल के नेतृत्व में इंडियन रेडक्रास सोसायटी सोनभद्र द्वारा नेबुला विजन इनकार्पोरेशन वाराणसी के सहयोग से नेत्र शिविर का आयोजन अटल आवासीय विद्यालय गुरमरा के सभाकक्ष में डॉ एस के जायसवाल (डिप्टी सीएमओ) सोनभद्र, विनय कुमार श्रीवास्तव (प्रबन्धन समिति इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी), मोहित शुक्ला प्रबन्ध निदेशक नेबुला विजन इनकारपोरेशन एवं डॉ पीयूष सत्यम,डॉ पद्मा कुमारी व डॉ अरविंद सिंह के द्वारा किया गया। जिसमें नेत्र दृष्टि परीक्षण 6 विद्यार्थियों का किया गया और कुल 78 विद्यार्थी चेकअप के लिए उपस्थित रहे। शिविर कैंप में कक्षा- अध्यापक, स्टाप नर्स एव कम्पाउंडर द्वारा शिविर हेतु सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। नेत्र विशेषज्ञ द्वारा बच्चों के आँखों की सुरक्षा के लिए व्यायाम व उपाय बताया गया एवं बच्चों को अपने नेत्र को स्वस्थ रखने हेतु खान- पान के बारे में जागरूक किया गया। अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार मण्डल ने बताया कि यह आयोजन फलदायी रहा क्योंकि की छात्रों को आंखों के जांच से लाभ प्राप्त हुआ। स्कूल के समय पर हस्तक्षेप से उन्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिली।इस आयोजन से न केवल छात्रों की आंखों की रोशनी और अधिक खराब होने से बचाने में मदद मिली, बल्कि अभिभावकों को भी राहत मिली। मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक- अध्यापिका एवं स्टाप मौजूद रहे।