संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज व एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा अपने प्रभावी आसूचना संजाल के इनपुट से दिनांक 07.12.2023 को समय रात्रि 21.30 बजे सेहुआ मोड़ नई बाजार रॉबर्ट्सगंज से 5 अभियुक्त को एक कार से 50 किलो गांजा (अनुमानित कीमत मय कार 15 लाख रुपये) व 05 मोबाइल तथा 11500/- रुपये नगद बरामद कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-713/2023 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग बिहार से गांजा खरीदकर अपने वाहन से लखनऊ बेचने हेतु ले जा रहे थे। लखनऊ में थोड़े – थोड़े मात्रा में बेच देते है। उक्त गांजा के बिक्री से जो लाभ होता है हम सभी मिलकर आपस में बाट लेते है। हम सभी लोगों का इसी से जीवकोपार्जन होता है। इससे पूर्व भी बिहार से गांजा खरीदकर ऊंचे दामो में ले जाकर अन्य जगहों में बेच चुके हैं।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण-*
1. पीयूष गुप्ता पुत्र स्व0 सरनी लाल गुप्ता निवासी कल्यानपुर सीमांत नगर थाना गुड़म्बा जनपद लखनऊ उम्र करीब 27 वर्ष।
2. राहुल दीक्षित पुत्र स्व0 अनिल दीक्षित निवासी वाडी थाना सिघौली जनपद सीतापुर उम्र करीब 37 वर्ष।
3. शिवा माली पुत्र स्व0 छांगुर माली निवासी मंगारी बाजार थाना फुलपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष।
4. देव चन्द्र यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी वेदहा थाना सैयद राजा जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष।
5. दशरथ राम पुत्र राज कुमार राम निवासी डुमर कोल थाना अधौरा जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 20 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण-*
1- 2 प्लास्टिक की बोरी मे कुल 50 किलोग्राम नाजायज गाँजा बरामद ।
2- घटना मे प्रयुक्त एक स्वीफ्ट डिजायर कार संख्या UP32JM0359 बरामद ।
3- 05 मोबाइल फोन बरामद ।
4- 11,500/- रुपये नगद बरामद ।
(कुल बरामदमगी का अनुमानित मूल्य 15 लाख रुपये)
*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-*
1- प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
2- निरीक्षक संजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी/सर्विलांस जनपद सोनभद्र ।
3- उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी लोढ़ी थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
4- उ0नि0 संजय सिंह प्रभारी चौकी नई बाजार थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
5- हे0का0 शिवचन्द्र पटेल, हे0का0 अजय मौर्या, हे0का0 ओम प्रकाश यादव , हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अमर सिह , हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 सतीश सिह, का0 रितेश पटेल, का0 अजीत यादव, का0 रमेश गौड़ एसओजी/स्वाट/सर्विलांस टीम सोनभद्र/थाना राबर्ट्सगंज पुलिस टीम जनपद सोनभद्र ।