ब्रेकिंग न्यूज़
संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
ओबरा पी जी कालेज मे छात्र संघ चुनाव को प्रचार्या ने बनाया मजाक छात्रों मे रोष
ओबरा पी जी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव हुआ तीसरी बार सथिगत।
विंध्य ज्योति, विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। ओबरा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीसरी बार छात्र संघ चुनाव हुआ रद्द। छात्र नेताओं में गहमा गहमी का माहौल।
छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर छात्रों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी। छात्रों ने प्राचार्य और शासन व प्रशासन के खिलाफ छात्रों ने नारे बाजी की।
मौके पर ओबरा प्रशासनिक महकमा मौजूद। आग बबुले छात्र नेताओं को समझाने मे प्राचार्य और प्रसासन के लोग लगे।
छात्रो का कहना है कि यदि छात्र संघ चुनाव नही हुआ तो जिला मुख्यालय पर हम सारे छात्र बड़ा आन्दोलन करने को होगे बाध्य।
छात्र नेताओं ने प्रचार्या को बात ही बात में पनौती भी कह डाली ।
छात्र संघ चुनाव कराने में अड़े छात्र संघ नेता नारेबाजी में कॉलेज प्रशासन मुर्दाबाद कॉलेज प्रशासन होश में प्रचार्या की क्या दवाई जूता चप्पल को पीटा ऐसे जब जब प्रचार्या डरता है प्रशासन को आगे करता है।