संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह, के कुशल निर्देशन में जनपद में गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आप0 सोनभद्र के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना रायपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 07.12.2023 को समय प्रात: 04.15 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम सरईगढ़ से 03 पीकप वाहन पर लादकर वध हेतु ले जा रहे कुल 24 राशि गोवंश (गाय/बछड़ा) बरामद किया गया तथा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है । उक्त के सम्बन्ध में थाना रायपुर पर मु0अ0सं0-111 / 2023 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम बनाम अभियुक्त गण नाम पता ज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।
*बरामदगी का विवरण-*
01. 24 राशि गोवंश ।
03. तीन अदद पीकप वाहन संख्या (1.UP 65LT 3178, 2.UP 65JT 8212, 3.BR 06GE 9954)
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. थानाध्यक्ष बृजेश कुमार पांडे थाना रायपुर जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 मोहम्मद आसिफ थाना रायपुर जनपद सोनभद्र ।
3. मुख्य आरक्षी सरदार यादव थाना रायपुर जनपद सोनभद्र ।
4. मुख्य आरक्षी धनंजय चौधरी थाना रायपुर जनपद सोनभद्र ।
5. मुख्य आरक्षी अमित कुमार यादव थाना रायपुर जनपद सोनभद्र ।
6. मुख्य आरक्षी राकेश सिंह यादव थाना रायपुर जनपद सोनभद्र ।
7. मुख्य आरक्षी विनोद सिंह यादव थाना रायपुर जनपद सोनभद्र ।
8. मुख्य आरक्षी सूबेदार सिंह यादव थाना रायपुर जनपद सोनभद्र ।
9. कांस्टेबल अखिलेश कुमार थाना रायपुर जनपद सोनभद्र ।
9. पीआरबी 3104 व पीआरबी 3084 पर लगे कर्मचारी गण थाना रायपुर जनपद सोनभद्र ।