संवाददाता – मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट सोनभद्र। मिशन त्रिनेत्र के तहत स्थानीय प्रशासन ने पिपरी क्षेत्र रेणुकूट शहर के संवेदनशील जगहों पर कैमरा लगा दिया गया है जिसमे 3 कैमरे पिपरी चौराहे पर, 3 कैमरे रेलवे स्टेशन के पास तथा 3 कैमरे मुर्धवा मोड़ पर लगाया गया है। बुधवार को पिपरी के क्षेत्राधिकारी ने फीता काट कर उदघाटन किया और उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी कंट्रोल रूम में बैठकर इन कैमरों की मदद से लोगों पर नजर रख रहे हैं। इसके अलावा जितने चौक चौराहों पर कैमरा लगा हुआ है उससे भी लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिसकर्मियों के आदेश दिया गया है कि शहर में कैमरों की मदद से 24 घंटे नजर रखा गया। किसी इलाके में किसी संदिग्ध को देखते ही थाना की पुलिस सतर्क हो कर अपने करवाही में जुट जाय। संदिग्ध को पकड़ने के बाद उसका सत्यापन किया जाए इसके बाद उन्हें छोड़ा जाए। इसके अलावा पुलिस लॉज और होटल में भी चेकिंग अभियान चला रही है। होटल और लॉज में रूकने वाले लोगों का सत्यापन किया जा रहा है।इस अवसर थाना प्रभारी राजेश सिंह समेत समस्त कर्मचारी मौजूद रहें।