संवाददाता – विजय कुमार अग्रहरि।
ABVP चोपन। नगर इकाई ने सामाजिक समरसता दिवस आज सामाजिक समरसता दिवस के पूर्व संध्या पर चोपन_नगर के बिड़ला इण्टर कॉलेज पटवध में संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे जिला सह संयोजक मनोहन निषाद ने बाबा साहेब के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके संघर्ष को बताया प्रमुख उपस्थिति मे जिला सह संयोजक मनमोहन निषाद, तहसील प्रमुख ज्योति प्रकाश पांडेय, अभय सिंह, रमेश साहनी, करन उपाध्याय, जय विश्वकर्मा, सहित भारी संख्या में कार्यक्रता उपस्थित रहे।