संवाददाता – विकास कुमार हलचल।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम व गोवध / पशुक्रुरता निवारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आप0 के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में थाना बभनी पुलिस द्वारा आज दिनांक 04.12.2023 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बड़होर देवनाटोला से 02 पीकप वाहन संख्या UP 64 BT 6135 व पीकप नं0 UP 64 AT 3475 से वध हेतु ले जा रहे कुल 08 राशि भैंस तथा 10 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया तथा अभियुक्तगण मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है । उक्त के सम्बन्ध में थाना बभनी पर मु0अ0सं0-180/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत की विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*फरार/वांछित अभियुक्तगण का विवरण*
1. रियाज अहमद पुत्र शमी मोहम्मद नि0 किरवानी थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र ।
2. रोशन पुत्र अज्ञात नि0 डूमरहर थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।
3. ईदू पुत्र स्व0 रहमान, 4. तस्लीम पुत्र ईदू, 5. सरफराज पुत्र रजीम, 6. नियाज पुत्र लल्ले समस्त नि0गण बड़होर थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।
*बरामदगी का विवरण-*
02 पीकप वाहन पर लदे 08 राशि भैंस व 10 किलो अवैध गांजा ।
*बरामदगी करने वाली टीम-*
1. थानाध्याक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।
2. उ0नि0 सुनील कुमार थाना बभनी जनपद सोनभद्र।
3. उ0नि0 तेज बहादुर सिंह थाना बभनी जनपद सोनभद्र।
4. उ0नि0 सरफराज हुसैन थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।
5. हे0का0 अक्षय कुमार यादव थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।
6 . हे0का0 राजेन्द्र गौतम थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।
7. हे0का0 रामआशीष यादव थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।
8. का0 शिवम सिंह थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।
9. का0 मन्टू सिंह थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।
10. का0 सुमित पाठक थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।